Categories:HOME > Car > Economy Car

अगर आपके पास है मारूति की यह कार .....तो ध्यान दें

अगर आपके पास है मारूति की यह कार .....तो ध्यान दें <br>

अगर आपके पास मारूति सुजु़की एस क्रॉस (Maruti Suzuki S Cross) है तो ध्यान दीजिए, यह खबर आपके लिए ही है। मारूति सुजु़की ने 20 अप्रैल, 2015 से 12 फरवरी, 2016 तक मैन्युफैक्चर हुई 20,427 एस क्रॉस (S Cross) कारों को रिकॉल किया है। रिकॉल की वजह ब्रेक संबंधी किसी तकनीकी खराबी को बताया जा रहा है। रिकॉल किए मॉडल में DDiS 320 और DDiS 200 सहित दोनों वेरिएंट शामिल हैं।
कंपनी द्वारा ब्रेक में आ रही खराबी की जांच की जाएगी और जरूरत हुई तो इसे बदला भी जाएगा। इस संबंध में मारूति की डीलरशिप खुद कार मालिकों से संपर्क करेंगे। जांच करने और रिप्लेसमेंट का पूरी तरह से फ्री ऑफ कॉस्ट है और इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

एस क्रॉस (S Cross) धारक खुद भी चैचिस नम्बर के जरिए अ्रपनी कार की जांच कर सकते हैं कि उनकी कार रिकॉल में शामिल है या नहीं। चैचिस नम्बर कार की इनवॉइस या रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट पर भी प्रिंट हैं।

यह भी पढेंः नए अवतार में लॉन्च हुई Maruti Alto 800, जानिए फीचर्स व कीमत



Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab