Maruti Suzuki Ciaz और Ertiga को सेफ्टी में मिली 4-स्टार रेटिंग
Page 3 of 3 01-06-2016

Ertiga ने एडल्ट पैसेंजर सुरक्षा के मामले में 12.39 पॉइंट हासिल किए। इसे भी 4-स्टार रेटिंग मिली है। हालांकि चाइल्ड पैसेंजर सुरक्षा में केवल 2-स्टार हासिल हुए हैं। टेस्ट में अर्टिगा का ड्यूल फ्रंट एयरबैग, SBR और ABS वाला वेरिएंट इस्तेमाल किया गया। भारत में यह ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट के साथ उपलब्ध है।
यह भी पढेंः भारत की 5 मशहूर कार सेफ्टी टेस्ट में फेल, जानिए कौनसी हैं वे कारें