माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट में है मारूति इग्निस का खास इंतजार
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो यहां क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम के साथ हारमन का ऑडियो सिस्टम देखने को मिलेंगे। कम्फर्ट के तौर पर स्टीयरिंग व्हील पर माउण्टेड कंट्रोल बट्न्स देखकर शायद आपके फेस पर एक हल्की की स्माइल आ जाए। सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस (ABS) व ईबीडी (EBD) को स्टैण्डर्ड फीचर्स के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
इंजन
इग्निस (Ignis) को पेट्रोल व डीज़ल दोनों वेरिएंट में उतारा जा सकता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का K-12B इंजन लगा होगा जिसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी देखने को मिलेगा। डीज़ल मॉडल की बात करें तो इसमें 1.3 लीटर डीडीआईएस (DDiS) इंजन मिलेगा। उम्मीद है कि यह डीज़ल मशीन 75PS की पावर जनरेट कर पाने में सक्षम होगी।
कीमत
अब आते हैं इस माइक्रो-एसयूवी (micro-SUV) के सबसे अहम मुद्दे पर, जो है इसकी कीमत। इग्निस (Ignis)के पेट्रोल-बेस वेरिएंट की कीमत 4.5 लाख रूपए के आसपास होगी। डीज़ल वेरिएंट की कीमत 4.9 लाख रूपए से शुरू हो सकती है।