Maruti ने खराबी के चलते वापस बुलाई ये 2 कारें, पढ़िए खबर
Page 2 of 3 27-05-2016
कंपनी के मुताबिक बलेनो (Baleno) की 75,419 यूनिट के एयरबैग कंट्रोलर में खराबी की शिकायत मिली है। यह कारें तीन अगस्त 2015 से 17 मई 2016 के बीच बनी हैं। 75,419 बलेनो (Baleno) में से 15,995 यूनिट डीज़ल वेरिएंट की हैं जो 3 अगस्त, 2015 से लेकर 22 मार्च, 2016 के बीच बनी हैं। इनके फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। वापस मंगाई गई बलेनो (Baleno) के 75,419 यूनिट में वो 17,231 कारें भी शामिल हैं जिन्हें एक्सपोर्ट के लिए तैयार किया गया था।
वहीं, डीज़ल इंजन वाली स्विफ्ट डिज़ायर (Swift Dzire) के AGS (ऑटो-गियर शिफ्ट) वेरिएंट में फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। इन सभी कारों को 31 मई से कंपनी की किसी डीलरशिप पर जाकर मुफ्त में ठीक कराया जा सकता है।
स्टेट्स पता करने के लिए अगली स्लाईड पर जाएं …
Tags : Maruti Suzuki, Baleno, Dzire, Maruti Baleno, Maruti Dzire, Hatchback Baleno