जल्द ही लाॅन्च होगा मारूति स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन, देखें वीडियो
Page 2 of 3 09-05-2016
इस नए वर्जन में काफी सारे एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव किए जा सकते हैं। इनमें रियर पार्किंग सेंसर्स, टर्न इंडीकटर्स वाले नए ORVMs और स्टाइलिश फोग लैंप्स जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इंटीरियर में आॅल ब्लैक इंटीरियर डिजायन, पुश बटन स्टार्ट और ब्लैक प्रीमियम अपोहस्ट्री भी यहां देखने को मिल सकती है। शायद कंपनी स्विफ्ट के नेक्स्ट जनरेशन माॅडल को लाने से पहले ही अपने रेग्युलर माॅडल की बिक्री में उछाल लाना चाह रही है।