महीने के आखिरी सप्ताह में कैश डिस्काउंट व एक्सचैंज बोनस की बारिश
Page 1 of 4 26-05-2016
मई का आखिरी सप्ताह आ चुका है और इसी जाते हुए महीने में कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए काफी सारे आकर्षक ऑफर्स दे रही है। इस लिस्ट में हुंडई (Hyundai), मारूति (Maruti) व टाटा (Tata) के नाम शामिल है। लेकिन याद रहें, यह ऑफर्स केवल 31 मई तक ही मान्य है। अगर आप इस गर्मी के मौसम से बचने के लिए कार खरीदना चाह रहे हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए खास हो सकता है। आइए जानते हैं कि कौनसी कंपनी किस कार पर क्या ऑफर दे रही है।