नई Hyundai Elantra की बुकिंग शुरू, जाने खासियत
Page 4 of 4 05-08-2016
इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टोयोटा की कोरोला अल्टिस है। वहीं स्कोडा आॅक्टाविया, फाॅक्सवैगन जेटा और शेवरले क्रूज़ भी इसी सेगमेंट में हैं। इन सभी के बीच होंडा सिविक भी कुछ महीनों में आने वाली है। सिविक का अपकमिंग माॅडल 10वीं जनरेशन वर्जन है, जो नई एलांट्रा की सबसे बड़ी प्रतियोगी है। इन सभी कड़े प्रतियोगियों के बीच नई एलांट्रा कितनी टिक पाएगी, यह तो समय ही बताएगा। 2017-हुंडई एलांट्रा की कीमत 15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जा सकती है।
यह भी पढेंः
- नए अवतार के साथ देश में दस्तक देंगी ये कारें
- आखिर क्यों देश में नहीं आएगी नई फाॅक्सवैगन जेटा, जानिए वजह
Tags : Hyundai India, Hyundai Elantra, Sedan, Upcoming Cars, Booking