हुंडई एलांट्रा 23 अगस्त को हो सकती है लाॅन्च
Page 2 of 5 10-08-2016

आपको बता दें कि ग्लोबल स्तर पर इसे पहले ही उतारा जा चुका है। लाॅस एंजलिस आॅटो शो में भी इसे दिखाया गया था। डिज़ायन हुंडई की नई 2.0 फ्लूडिक स्क्रप्चर डिज़ायन फिलोस्पी से ली गई है। रेग्युलर माॅडल से तुलना करें तो नेक्स्ट जनरेशन की यह नई कार पिछले माॅडल से 20mm लम्बी व 25mm चौड़ी है। यह पहले की तुलना में न केवल हल्की है, बल्कि एडवांस मजबूत स्टील की बदौलत काफी स्टाइलिश व सेफ भी है।
Tags : Hyundai Elantra, Sedan, Upcoming Cars, Petrol, Engine, Diesel