ऐसी होगी नई मारूति स्विफ्ट, ये होंगी खासियत
Page 2 of 7 31-12-2016
ऐसा होगा कार का डिजाइन
नई स्विफ्ट पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक मानी जा रही है। इसके बेसिक बॉडी डिजायन को पहले जैसा ही रखा गया है। मिनी कूपर से प्रेरित डिजायन का स्विफ्ट की सफलता में अहम योगदान रहा है। हाईलाइट की बात करें तो यहां आगे की तरफ हनीकॉम्ब डिजायन वाली पहले से ज्यादा चौड़ी हैक्सागोनल ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हैडलैंप्स के साथ LED प्रोजेक्टर व DRLS दी गई है। पीछे की तरफ नए LED टेललैंप्स दिए गए हैं। फेंडर्स व फ्लोटिंग रूफ पहले से ज्यादा खूबसूरत हैं। सी पिलर के डिजायन में थोड़ा बदलाव किया गया है। मैन बदलाव की बात करें तो और पीछे वाले दरवाजे के हैंडल को विंडो के पास रखा गया है, इस वजह से यह टू-डोर कार वाला अहसास देती है।