Categories:HOME > Car > Economy Car

ऐसी होगी नई मारूति स्विफ्ट, ये होंगी खासियत

ऐसी होगी नई मारूति स्विफ्ट, ये होंगी खासियत

ऐसा होगा कार का डिजाइन
नई स्विफ्ट पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक मानी जा रही है। इसके बेसिक बॉडी डिजायन को पहले जैसा ही रखा गया है। मिनी कूपर से प्रेरित डिजायन का स्विफ्ट की सफलता में अहम योगदान रहा है। हाईलाइट की बात करें तो यहां आगे की तरफ हनीकॉम्ब डिजायन वाली पहले से ज्यादा चौड़ी हैक्सागोनल ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हैडलैंप्स के साथ LED प्रोजेक्टर व DRLS दी गई है। पीछे की तरफ नए LED टेललैंप्स दिए गए हैं। फेंडर्स व फ्लोटिंग रूफ  पहले से ज्यादा खूबसूरत हैं। सी पिलर के डिजायन में थोड़ा बदलाव किया गया है। मैन बदलाव की बात करें तो और पीछे वाले दरवाजे के हैंडल को विंडो के पास रखा गया है, इस वजह से यह टू-डोर कार वाला अहसास देती है।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab