Toyota Corolla Hybrid लाॅन्च, कीमत करीब 13.28 लाख रूपए
Page 3 of 4 18-06-2016

इस हाईब्रिड हैचबैक में कम्फर्ट के लिए पावर, ईको व इलेक्ट्रिक ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। फीचर्स में ड्यूल जोन आॅटोमैटिक एसी, आॅटो-लेवलिंग बी-एलईडी हैडलाइट्स, कीलैस स्मार्ट एंट्री, सेटेलाइट नेविगेशन सिस्टम, टोयोटा लिंक कनेक्टेड मोबेलिटी के साथ 4.2 इंच की फिल्म ट्रांसलेटर मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले शामिल हैं। कार में काफी स्पेस है, वहीं बैटरी रियर सीट के नीचे फिक्स की गई है। 16 इंच के अलाॅय और रिवर्स कैमरा के अलावा सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग भी यहां देखने को मिलेंगे।
Tags : Toyota Corolla Hybrid, Hybrid Cars, Price, Australia, Toyota News