Note Ban: कितना असर पड़ सकता है आॅटो इंडस्ट्री पर! एक रिपोर्ट
Page 5 of 5 11-11-2016
थोडे़ समय में सुधर जाएंगी स्थिति
जो भी चीज नई होती है या अचानक आती हैं, परेशानी खड़ी हो जाती हैं। समय बीतने के साथ ही सब सामान्य होने लग जाता है। ऐसे ही कुछ स्थिति यहां भी बन जाएगी। माना कि मौजूदा पीक समय में यह फैसला थोड़ा मायूस करने वाला साबित होगा, लेकिन वक्त बीतने के साथ ही पहले जैसी स्थिति हो जाएगी। उस समय आॅटो इंडस्ट्री सुकून की सांस लेगी।
यह भी पढेंः टाटा ने शुरू किया मेगा सर्विस कैंप
Tags : Note Ban, Government of India, Auto Industry, Report, Hindi news, Auto news