Categories:HOME > Car > Economy Car

अब सड़कों पर नहीं दिखेगी नई Maruti Ritz: एक्सपर्ट रिव्यू

अब सड़कों पर नहीं दिखेगी नई Maruti Ritz: एक्सपर्ट रिव्यू

यहां रिप्लेसमेंट के तौर पर इग्निस को उतारने से कंपनी को 2 फायदे हो सकते हैं। पहला तो यह कि रिट्ज के रिप्लेसमेंट के तौर पर इग्निस एक नई कार है जिसकी पाॅपुलर्टी आॅटो एक्सपो के बाद से ही बनी हुई है। इस कार के आने से एक बूम आने की संभावना है। दूसरा, इग्निस एक माइक्रो एसयूवी है और इस सेगमेंट में केवल महिन्द्रा KUV100 अकेली प्रतियोगी है। वहीं रिट्ज के सेगमेंट में शेवरले बीट और टियागो हैं जिन्हें इग्निस आसानी से टक्कर दे सकती है। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में तो KUV100 को टक्कर मिलेगी ही। ऐसे में इग्निस को रिट्ज के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारने का कंपनी का फैसला एकदम सही होगा।
यह भी पढेंः सुजु़की इग्निस की कीमत आई सामने, जानें कितने की है ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab