अब आई स्मार्ट इंटरनेट कनेक्टेड कार, पढिए खबर
Page 3 of 3 08-07-2016

अलीबाबा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष जैक मान ने बताया - यून ओएस भविष्य के समाज में कारों को मनुष्य के जीवन का कहीं अधिक अनिवार्य हिस्सा बनाएगा। इस बदलाव का हिस्सा बनते हुए हमें गर्व और विशेषाधिकार महसूस हो रहा है। यह एक स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो ऑटोमोटिव उद्योग के लिए खासतौर से बनाया गया है।
फिलहाल इस कार की कीमत 99,800 यूआन से लेकर 1,86,800 यूआन (करीब 10.07 लाख से 18.85 लाख रुपए तक) रखी गई है।
Tags : Alibaba, smart Internet-connected car, Internet, IANS