कार में लगा है प्रेशर हॉर्न या या कैरियर तो लग सकता है जुर्माना
Page 3 of 3 08-06-2016
सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायर्नमेंट की डायरेक्टर अनुमिता राय चौधरी ने कहा है कि ‘मॅन्युफॅक्चरिंग लेवल पर ही ऐसे बदलाव किए जा सकते हैं। पहले से ही स्पीड गवर्नर लगाने की व्यवस्था है, लेकिन इनका एन्फोर्समेंट नहीं होता है। राय चौधरी ने कहा कि दिल्ली में लगभग 40 फीसदी हादसे फ्लाईओवर के पास होते हैं। वहां सडक की डिजाइन के चलते वाहनों की रफ्तार बढ जाती है।’
Tags : Road Safty, pressure horn or career, Fine, Road Knowledge