कारों में रियर कैमरा और सेंसर हो सकता है अनिवार्य
Page 3 of 3 10-09-2016
जल्दी हो सकता है कानून में संशोधन
सड़क हादसों में कई दफा राह चलते लोग चाहकर भी घायलों की मदद नहीं कर पाते हैं। इसकी बड़ी वजह कानून पचड़ों से बचना होता है। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को अक्सर ही कानूनी पेचीदगियों से जूझना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार कानून में संशोधन करेगी। ऐसे मौकों पर मदद करने वाले लोगों को कानूनी सरंक्षण दिया जाएगा, उनके बयान एक ही बार रिकॉर्ड हो जाएंगे। दोबारा जरुरत पड़ने पर संबंधित विभाग का कर्मचारी मदद करने वाले के घर या दफ्तर में जाकर बयान ले पाएगा।
यह भी पढेंः कुछ ऐसी होगी Hyundai i30, जानिए क्या है खास
Tags : Rear camera, sensors, Car News, Road Safety