मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के तीन-पंक्ति वाले संस्करण को एक बार फिर से परीक्षण के दौरान देखा गया है, इस बार कंपनी के हरियाणा के खरखौदा प्लांट के पास।
पूनम हौंडा दौसा पर दो नए मॉडल हौंडा SP 125 OBD2B और Activa 125 OBD2B लॉन्च किए गए। शोरूम के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश मीना ने बताया कि इन मॉडलों को अपडेटेड डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हौंडा रोड सिंक ऐप कंपैटिबिलिटी, 4.2 इंच TFT स्क्रीन और नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं।
लाॅजी एमपीवी पर 20 हजार रूपए का गिफ्ट चेक और काॅरपोरेट/PSU स्कीम के तहत स्पेशल आॅफर भी दिया जा रहा है।