Categories:HOME > Car > Economy Car

Renault India देश में उतारेगी क्विड-बेस्ड काॅम्पैक्ट सेडान

Renault India देश में उतारेगी क्विड-बेस्ड काॅम्पैक्ट सेडान<br>

बात करें क्विड की तो इस हैचबैक ने रेनो को इंडियन मार्केट पर वह पकड फिर से दिलाई है जो डस्टर के बाद थोडी फिकी पड गई थी। मिनी डस्टर के नाम से पाॅपुलर क्विड इस साल की सबसे बडी सनसनी है जिसे बुकिंग पर 5 महीने सो ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इस स्माॅल कार में 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। टचस्क्रीन व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स सेगमेंट में पहली बार हैं। जल्दी ही इसमें 1.0 लीटर इंजन व आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स की पेशकश की जा सकती है। काॅम्पैक्ट सेडान में नया इंजन दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। सेगमेंट में मुकाबला मारूति स्विफ्ट डिज़ायर, फाॅक्सवेगन एमियो, होंडा अमेज़, टाटा जे़स्ट और हुडई एक्सेंट से है।
यह भी पढेंः यह है देश की पहली सोलर से चलने वाली कार, पढिए खबर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab