Renault Kwid 1.0 : 22 अगस्त को हो सकती है लाॅन्च
Page 3 of 4 15-08-2016

अगले महीने आने वाली कार में 1.0 लीटर यानि 998cc का पेट्रोल इंजन लगा होगा जो करीब 67bhp की पावर जनरेट करेगा और पुराने माॅडल से ज्यादा दमदार और बेहतर होगा। फिलहाल इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स मिलेगा जबकि अगले साल मार्च में AMT ट्रांसमिशन वाला माॅडल भी आएगा। ग्राहकों को खास तौर पर आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसमें लगने वाली एक्सेसरीज़ की लम्बी रैंज उपलब्ध कराई हुई है जिसे कार में फिट कराया जा सकता है। हांलांकि इसकी लागत एक्स-शोरूम से अलग होगी। फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे एडवांस फंक्शन पहले से ही मौजूद हैं।