Renault Kwid का 1.0 लीटर AMT माॅडल इसी महीने हो सकता है लाॅन्च
Page 4 of 5 04-07-2016
डायमेंशन की बात करें तो रेनो क्विड की लम्बाई 3679mm, चौड़ाई 1579mm और ऊंचाई 1478mm है। व्हीलबेस 2422mm और ग्राउण्ड क्लेरेंस 180mm का है। इसका बूट स्पेस 300 लीटर और फ्यूल टैंक 28 लीटर का है। आपको बात दें कि रेनो क्विड को एंट्री लेवल सेगमेंट में सबसे फीचर्स वाली कार माना जाता है। इसमें टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक मिरर, AC, पावर विंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Tags : Renault Kwid, Mini Duster, 1.0 Lt, Hatchback, Entry Level, Touchscreen, Cars