Renault Kwid AMT vs Alto K10 vs Celerio AT
Page 4 of 5 17-11-2016
फीचर्स में कौन है दमदार फीचर्स में तीनों ही कारें करीब-करीब एक जैसी हैं। बस क्विड में सीडी प्लेयर की सुविधा नहीं है लेकिन टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम ने इस कमी को भी छुपा दिया है। एसी, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और सेंट्रल लाॅकिंग आदि फंक्शन सभी कारों में उपलब्ध हैं। लेकिन क्विड में रियर पावर विंडो, रिमोट टंªक ओपनर, रिमोट फ्यूल लिड ओपनर, वेनिटी मिरर जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं, जबकि बाकी दोनों कारों में यह उपलब्ध है। क्विड में नेविगेशन की सुविधा मौजूद है जो बाकी दोनों कारों में नहीं है। रियर वाइपर, डिफोगर व वाॅशर केवल सेलेरियो में दिए गए हैं।
Tags : Compare, Renault Kwid, Maruti Alto K10, Maruti Celerio, hatchback, Hindi news, Auto news