कुछ ऐसा है Renault Kwid का कस्टमाइज़ अवतार, पढे खबर
Page 7 of 7 11-06-2016
फिलहाल Renault Kwid में 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। Renault जल्दी ही Kwid का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन माॅडल और AMT (आॅटोमैटिक) वाला माॅडल भी लेकर आने वाली है। ऐसे में यह कार न केवल पहले से और बेहतर हो जाएगी, बल्कि मारूति आॅल्टो-के10 (Maruti Alto K10) और हुंडई ईयाॅन (Hyundai Eon) के 1.0 लीटर माॅडल के सामने भी रूकावट पेश करेगी।
यह भी पढेंः जल्द आ सकता है Renault Duster का 7-सीटर वर्जन