Renault Kwid की बुकिंग 1.5 लाख के पार
Page 3 of 5 09-07-2016

रेनो क्विड को पिछले साल सितम्बर में लाॅन्च किया गया था। उस समय तक रेनो का भारतीय आॅटोमोबाइल में 2.3 प्रतिशत का हिस्सा था, लेकिन क्विड के आने के बाद यह बढ़कर 3.8 प्रतिशत हो गया है। मिनी डस्टर के नाम से मशहूर इस कार को SUV जैसा बोल्ड लुक दिया गया है। वहीं एंट्री लेवल सेगमेंट में पहली बार टचस्क्रीन स्क्रीन और डिजिटल स्पीडोमीटर भी यहां देखने को मिलते हैं। रेनो क्विड की कीमत 2.62 लाख रूपए रखी गई है।