ब्राजील में भी असेंबल होगी रेनो क्विड
Page 2 of 2 16-05-2016
भारत की बात करें तो रेनो क्विड (Renault Kwid) में 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 53 bhp की ताकत और 72 Nm का टॉर्क देता है। इस हैचबैक को CMA-F प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जल्द ही क्विड (Kwid) का पावरफुल वर्जन भी आने वाला है। इसमें 1000cc का इंजन मिलेगा, जो दिवाली के आसपास लॉन्च होगा। इसमें ऑटोमैटिक मैनुअल गियरबॉक्स (AMT) का विकल्प भी मिलेगा। देश में क्विड का मुकाबला ऑल्टो-800 (Alto 800), हुंडई ईयॉन (Hyundai Eon) और जल्द आने वाली डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-Go) से है।
यह भी पढेंः डैटसन रेडी-गो : क्या बन पाएगी एक गैम चैंजर
Tags : Renault Kwid, Hatchback, Renault, Kwid