KWID ने 14 महीनों में छुआ यह जादुई आंकड़ा
Page 2 of 3 25-11-2016
वैसे तो क्विड का मुकाबला 0.8 लीटर सेगमेंट में ही है लेकिन कुछ महीनों पहले इसका अपडेट 1.0 लीटर माॅडल और हालही में एएमटी माॅडल भी लाॅन्च हुआ है। ऐसे में मुकाबले में आॅल्टो के-10 और सेलेरियो भी आ गई हैं। लेकिन क्विड का लोगों पर खुमार ऐसा चढ़ा है कि मुकाबले में सभी कारों पर भारी सा पड़ता नजर आ रहा है। इसकी वजह है क्विड में लगे एडवांस फीचर्स जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम और डिजिटल मीटर हैं, सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। एक्सेसरीज़ की लम्बी रैंज ने इस हैचबैक के लुक और पाॅपुलर्टी को और भी अधिक बढ़ावा दिया है।
Tags : Renault Kwid, Sales Report, Hatchback, Mini Duster, Hindi news, Auto news