सेल्स रिपोर्टः रेनो की बिक्री 227 प्रतिशत बढ़ी, होंडा की सेल में गिरावट
Page 2 of 5 03-09-2016

हमेशा की तरह मारुति सुजुकी की बिक्री 12.3 फीसदी बढ़कर 1,19,931 यूनिटों तक पहुंच गई। हालांकि मारूति की छोटी कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। हुंडई मोटर की बिक्री भी पिछले साल के मुकाबले 6.2 फीसदी से बढ़कर 43,201 कारों की रही। उम्मीद है कि त्यौहारी सीज़न में हुंडई की बिक्री और बढ़ेगी।
Tags : Sales Reports, Reanult Kwid, Maruti Suzuki, Hyundai, Tata, Ford, Nissan, AutoMobile News