Sales Report: ये हैं देश की टाॅप 10 सेलिंग कार, एक रिपोर्ट
Page 3 of 3 08-12-2016
नवम्बर महीने की सेल्स रिपोर्ट में गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय कार बाजार में मारूति सुजु़की ने कुल 52 प्रतिशत हिस्से पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। शेवरले, टोयोटा और होंडा की कोई कार टाॅप 20 में भी नहीं है। टाटा मोटर्स की नई सनसनी टियागो 13वें नम्बर पर है जिसकी 6008 कारें पिछले महीने में बिकी हैं। क्रेटा 11वें नम्बर पर है। महिन्द्रा बोलेरो की बिक्री काफी ज्यादा घटी है। बोलेरो 18वें नम्बर पर है। फोर्ड की इकलौती ईकोस्पोर्ट ने टाॅप 20 में आखिरी स्थान पर जगह बनाई है।
यह भी पढेंः EXCLUSIVE: इस तारीख को होगी TATA HEXA की लाॅन्चिंग
Tags : Sales Report, Maruti Suzuki, Hyundai, Renault, Maruti Alto 800, Hindi News, Auto News