Categories:HOME > Car > Economy Car

प्रिमियम सेडान सेगमेंट में कड़ी टक्कर देगी Skoda Rapid

प्रिमियम सेडान सेगमेंट में कड़ी टक्कर देगी Skoda Rapid

कम्फर्ट से भरपूर
केबिन पर नज़र डालें तो यह पहले से बेहतर और शानदार फील देता है। केबिन को डयूल टोन कलर से सजाया गया है। साथ ही केबिन में स्पेस और स्टाइल दोनों का बराबर ध्यान रखा गया है। लैदर सीट व डोर आर्म रेस्ट, एमरग्लो फुट रेस्ट, कूल्ड ग्लव बाॅक्स और एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील यहां देखने को मिलेंगे। फीचर्स में 6.5 इंच का कलर टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम को शामिल किया गया है जो मिररलिंक कनेक्टिविटी सुविधा के साथ है। अन्य कम्फर्ट फीचर्स में पावर विंडो, रैन सेंसिंग वाइपर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कप होल्डर, बोटल होल्डर और स्टोरेज वाला आर्म रेस्ट शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिया गया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab