प्रिमियम सेडान सेगमेंट में कड़ी टक्कर देगी Skoda Rapid
Page 5 of 5 03-11-2016
टेकनिकल स्पेक्स व फीचर्स ...
2016-स्कोडा रपिड को पहले की
तरह 2 इंजन आॅप्शन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल में 1.6 लीटर इंजन
लगा है जो 105पीएस पावर के साथ 153एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं इसका
1.5 लीटर डीज़ल माॅडल 110पीएस पावर और 250एनएम टाॅर्क जनरेट कर पाने में
सक्षम है। दोनों इंजन में 5 स्पीड मैनुअल के अलावा डीज़ल इंजन के साथ 7
स्पीड ड्यूल क्लच DSG गियरबाॅक्स का आॅप्शन में दिया गया है।
यह भी पढेंः TATA HEXA की बुकिंग शुरू, जनवरी में होगी लाॅन्च