.... तो यह है मारूति सुजु़की की सफलता का राज
Page 4 of 6 20-08-2016
दूसरा उदाहरण है कंपनी की प्रिमियम स्माॅल हैचबैक सेलेरियो का। सेलेरियो को पहले मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ ही उतारा गया था, लेकिन उसे ज्यादा सफलता नहीं मिली। मारूति का नाम साथ होने के बाद भी यह कार ग्राहकों के गले न उतर सकी। उसी समय कंपनी ने गियर बदला और इस कार को AMT गियरबाॅक्स के साथ पेश किया और ग्राहकों ने इसे हाथो-हाथ लिया। आज यह कार देश की टाॅप 10 सेलिंग कारों में से एक है।