Categories:HOME > Car > Economy Car

तो क्या बंद हो जाएगी आम आदमी की लखटिया कार!

तो क्या बंद हो जाएगी आम आदमी की लखटिया कार!

मौजूदा हालातों को देखते हुए टाटा नैनो का भविष्य संकट में नजर आ रहा है। लेकिन टाटा मोटर्स अपने इस पाॅपुलर प्रोडक्ट से दाता आसानी से तोड़ने वाली नहीं है। ऐसे में दोनों ही बातों पर मुहर लगना 50-50 प्रतिशत है। चाहें फिलहाल यह कार और इसका दाम काफी बदल चुका है, फिर भी यह एक आदर्श और आइकाॅनिक कार है। ऐसे में हमारी मानवीय संवेदनाएं भी नैनो के साथ है। इसे बंद करना या न करना तो केवल टाटा मोटर्स के हाथों में है, लेकिन देशवासियों के लिए हमेशा ही यह कार आम आदमी की लखटिया कार ही रहेगी, फिर चाहें इसे किसी ने चलाया हो या नहीं।
यह भी पढेंः इलेक्ट्रिक कार हो या सुपरकार, हर जगह पर देसी तकनीक आगे

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab