ऐसी होगी Hyundai i30, जानिए क्या है खास
इंजन
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो i30 को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। यह हुंडई की पहली कार होगी जिसमें कंपनी का 1.4 लीटर T-GTI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 140PS की पावर और 242Nm का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT (ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर T-GTI टर्बो और 1.4 लीटर इंजन का विकल्प भी मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का CRDi इंजन मिलेगा, जो दो तरह की पावर ट्यून देगा। डीज़ल इंजन के साथ भी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
यह भी पढेंः दीपावली तक लाॅन्च हो सकती है हुंडई की यह दमदार कार