कहीं आपके कार खरीदने का सपना, सपना ही न रह जाए …
Page 2 of 4 26-12-2016

सड़कों पर भारी ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए भारत सरकार जल्द एक नियम लागू करने पर विचार कर रही है। इस कानून के तहत आपको कार या कोई भी भारी व्हीकल खरीदने से पहले पार्किंग स्पेस यानि गाड़ी रखने की जगह का प्रुफ देना होगा। अगर आपका घर छोटा है और कार खड़ी करने के लिए जगह नहीं है तो आपकी कार का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।