सुजु़की ने लाॅन्च किया स्विफ्ट का नया अवतार
Page 3 of 4 27-12-2016

इस हैचबैक में सेफ्टी के लिहाज से एक सेफ कार के रूप में तैयार किया गया है। ड्यूल सेंसर्स ब्रेक सपोर्ट, अडोप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे। जापान में नई स्विफ्ट को 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। बाद में इसे 1.0 लीटर बूस्टरजेट, डायरेक्ट इनजेक्शन, टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन के साथ भी उतारा जाएगा। 6 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स यहां मिलेंगे।
Tags : Maruti Suzuki, Maruti Swift, Hatchback, Hindi News, Auto news