5 हजार से 25 हजार तक महंगी होगी TATA की कारें
Page 3 of 3 13-12-2016
बढ़ी हुई कीमतों पर डाॅलर के मुकाबले रूपए की वेल्यू में कमी का भी प्रभाव पढ़ा है। इंपोर्ट किए गए पार्ट्स की लागत में वृद्धि भी कीमतों में बढ़ोतरी की एक अहम वजह है। इस समय कंपनी एंट्री लैवल टाटा हैचबैक टियागो सहित टाटा सफारी स्टाॅर्म भी बेच रही है। इसके अलावा, एमपीवी हैक्सा अगले महीने आ रही है जो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिन्द्रा एक्सयूवी 500 से मुकाबला करेगी। बढ़ी हुई कीमतें हैक्सा पर लागू नहीं है।
यह भी पढेंः इस तारीख को होगी TATA HEXA की लाॅन्चिंग
Tags : Tata Motors, Tata Tiago, Price Hike, New year, Hindi News, Auto News