कुछ इस तरह का होगा Tata Kite-5 का लुक
Page 2 of 4 07-07-2016

इमेज देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोटो टाॅप वेरिएंट की हैं। साइड और बैक प्रोफाइल तो टियागो जैसा ही नजर आ रहा है, वहीं पीछे की ओर सेपरेट बूट स्पेस दिया गया है। यहां नया रियर बम्पर, नम्बर प्लेट के ऊपर क्रोम स्ट्रिप, बड़ी ब्रेक लाइट और रियर विंडो के निचले हिस्से पर क्रोम लाइन दी गई है।
Tags : Tata Motors, Tata Kite 5, Compact Sedan, Sub 4 Meter, Segment