टाटा की नई कार, देगी बलेनो और आई-20 को टक्कर
Page 2 of 3 27-06-2016
इस नई कार की डिजायन हैक्सा से मिलती जुलती है। इसे टाटा की नई AMP (एडवांस माॅड्यूलर प्लेटफार्म) डिजायन पर तैयार किया जाएगा। काॅम्पैक्ट क्राॅसओवर की डिजायन से प्रेरित नई X451 में सिल्की हैडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर बीम लैंप्स और थोडी नीचे की ओर दिए फोग लैंप्स दिए गए हैं। हैडलैंप्स और फोग लैंप्स के ठीक बीच में एक अलग पैनल भी दिया गया है (जैसाकि आप इमेज में देख सकते हैं)। यह पैनल डे-टाइम रनिंग लाइट्स या टर्न इंडीकेटर्स अथवा दोनों के लिए भी हो सकता है। अगर तुलना करें बोल्ट या टियागो से तो X451 का फ्रंट काफी अग्रेसिव लुक लिए हुए है।
Tags : Tata Motors, Tata, Tata X451, Upcoming cars, Premium hatchback, codename