Tata Tiago की बुकिंग 40,000 के पार, वेटिंग पीरियड 3 महीने
Page 4 of 4 11-08-2016

आपको बता दें कि टियागो के टाॅप वेरिएंट की बुकिंग और वेटिंग पीरियड दोनों ज्यादा हैं, जबकि बेस वेरिएंट का वेटिंग पीरियड कम है। इसकी वजह है बेस वेरिएंट में केवल एसी और स्टीयरिंग व्हील, अन्य फीचर्स का यहां अभाव है। ग्राहकों के लिए यहां कई सारे वेरिएंट देखने को मिलते हैं। शुरूआती कीमत 3.2 लाख रूपए व टाॅप वेरिएंट 5.5 लाख रूपए है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली है।
यह भी पढेंः Tata Kite-5 की टेस्टिंग शुरू, जल्द होगी लाॅन्च
Tags : Tata Tiago, Booking, Waiting period, Hatchback, Petrol Engine, Sales Report, Tata India