केवल 2 महीनों में 22,000 पहुंची Tata Tiago की बुकिंग
Page 2 of 3 15-06-2016

आपको बता दें कि टाटा टियागो को 6 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। इसमें 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.05-लीटर रेवोटॉर्क कॉमन रेल डीज़ल इंजन शामिल है। कार का पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देगा वहीं, इसका डीज़ल इंजन 70 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है।
Tags : Tata Tiago, Booking, Car News, Tata India, Hatchback