महंगी हुई टाटा टियागो, 6 हजार रूपए तक बढें दाम
Page 3 of 5 13-08-2016

आपको बता दें कि इस हैचबैक को इसी साल मार्च में लाॅन्च किया गया था। लाॅंन्च के केवल 4-5 महीनों में इस कार की 40,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। वेटिंग पीरियड भी 3 महीने तक पहुंच गया है। पाॅपुलर्टी को देखते हुए भी यह कदम उठाया जा सकता है।
वेरिएंट के अनुसार बढ़ी हुई कीमतों को आप ऊपर दी गई इमेज में देख सकते हैं।
Tags : Tata Tiago, Hatchback, Price, Increased, petrol, Diesel, Tata Motrors