Tata Tiago: क्या बन पाएगी टाटा के लिए एक गेम चेंजर
इंटीरियर
टियागो का इंटीरियर टाटा जेस्ट और बोल्ट से मिलता-जुलता है। कार में बैठते ही सबसे पहले इसकी ब्लैक-ग्रे इंटीरियर थीम ध्यान खींचती है। सेंटर कंसोल औरएसी वेंट्स में पियानो ब्लैक टच दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील माउण्टेड कंट्रोल के साथ है जिसमें ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल्स दिए गए हैं। टिल्ट एडजेस्ट करने की सुविधा भी यहां देखने को मिलेगा। सेंटर कंसोल में भी हैक्सागोनल थीम देखी जा सकती है। आठ स्पीकर्स वाला हारमन का म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। बजट हैचबैक के हिसाब इसका म्यूजिक सिस्टम काफी अच्छा है। नेविगेशन सपोर्ट के लिए इस सिस्टम को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
इसका खास फीचर है ज्यूक एप। यह एप वाईफाई हॉटस्पॉट की तरह 10 फोन को एकसाथ कनेक्ट कर सकता है और उनकी म्यूजिक लिस्ट को प्ले कर सकता है। यह एप टियागो के अलावा इस सेगमेंट की किसी भी कार में नहीं है। टियागो में रियर एसी वेंट्स का भी अभाव है।