कल लाॅन्च होगी स्कोडा की यह प्रिमियम सेडान
Page 4 of 4 02-11-2016

बात करें कीमतों की तो फिलहाल रपिड का शुरूआती दाम 8.02 लाख रूपए है। यह एक पेट्रोल माॅडल है, जबकि डीज़ल वेरिएंट की शुरूआत 9.1 लाख रूपए से है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली है। अगर दाम में थोड़ा बहुत फर्क आता भी है तो यह बहुत ही मामूली होगा। मुकाबला हुंडई वरना, मारूति सियाज़, होंडा सिटी और फाॅक्सवैगन वेंटो से है।
यह भी पढेंः इस तारीख को लाॅन्च होनी है नई Toyota Fortuner