नए अवतार के साथ देश में दस्तक देंगी ये कारें
Page 2 of 8 03-08-2016
रेनो क्विड AMT, 1.0 लीटर इन लिस्ट में पहला नाम है रेनो क्विड का, जिसे AMT गियरबाॅक्स और 1.0 लीटर इंजन से अपडेट किया जाना है। इस अपडेट माॅडल को पहले ही आॅटो एक्सपो में दिखाया जा चुका है। कयास लगाया जा रहा है कि इसका AMT वर्जन ही 1.0 लीटर इंजन के साथ दिया जाएगा। कीमतों में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता है। क्विड कंपनी के लिए पहले ही सफलता व रिकाॅर्ड की झड़ी लगा चुकी है, अब एक पायदान ऊपर मारूति आॅल्टो के-10 की बादशाहत में भी शेंध लगाने की तैयारी कर में है। रेनो क्विड का यह अपडेट वर्जन फेसटिवल सीज़न यानि दिवाली तक लाॅन्च होगा।