नए अवतार के साथ देश में दस्तक देंगी ये कारें
Page 8 of 8 03-08-2016
हुंडई एलांट्रा
काफी समय से एलांट्रा का इंतजार हो रहा है। यह कंपनी की सेडान है जो वरना से ऊपर की जगह लेगी। मौजूदा समय में स्टाइल स्टेटमेंट में पिछड़ी एलांट्रा को एक नए लुक व अवतार में पेश किया जाएगा। साल के आखिर में या अगले साल के पहले क्वार्टर में इसे देश में उतारा जाएगा। कीमतों में फर्क निश्चित रूप से देखा जाएगा, लेकिन पिछले जनरेशन वर्जन की तुलना में यह काफी स्टाइलिश, बोल्ड व अगे्रसिव लुक लिए हुए है।
यह भी पढेंः आखिर क्यों देश में नहीं आएगी नई फाॅक्सवैगन जेटा, जानिए वजह