होंडा की यह कार हुई और भी सेफ, मिलेंगे ड्यूल एयरबैग
Page 4 of 4 19-11-2016

अब आते हैं अपडेटेड होंडा जैज़ की कीमतों पर। जैसाकि पहले भी बताया गया है, अपडेट फीचर्स के बाद यह कार 12 हजार रूपए तक महंगी हो गई है। अब से अब पेट्रोल और डीज़ल इंजन वाली जैज़ की नई शुरूआती कीमत क्रमशः 5.81 लाख रूपए और 7.12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
यह भी पढेंः Tata Zest को सेफ्टी टेस्ट में मिली 4 स्टार रेटिंग
Tags : Honda India, Honda Jazz, premium hatchback, Airbag, Hindi news, Auto news