यह है देश की पहली सोलर से चलने वाली कार, पढिए खबर
Page 2 of 3 20-06-2016

IIT, ABHU के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग में इस कार का 16 जून को परीक्षण किया है लेकिन रिपोर्ट आना अभी बाकी है।यह प्रोजेक्ट Tata Motors के सहयोग से चलाया जा रहा है। सोलर पैनल छत पर लगे होने के कारण कार के अंदर गर्मी नहीं होगी। अगर एक बार AC चलाकर और थोडी देर बार बंद भी कर दें तो भी कार में काफी देर तक ठंडक बनी रहेगी। यह सोलर पैनल सूर्य की किरणों से 180 वाॅट तक ऊर्जा संरक्षित करता है जिससे इस कार को रात में ड्राइव भी किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए स्लाईड पर क्लिक करें।
Tags : IIT, Kashi Hindu University, solar powered car, Solar panel, Project, Cars