कार खरीदने का यह समय है सबसे परफेक्ट, जानिए वजह ...
Page 3 of 6 24-11-2016
क्या मतलब है 100 प्रतिशत फाइनेंस का ...
आपको एक खास जानकारी भी दे ही देते हैं। पहली तो यह कि आपको कार के लिए डाउन पेमेंट नहीं देना है। दूसरा कि बैंक जो 100 प्रतिशत फाइनेंस कर रही है, वह केवल एक्सशोरूम प्राइस पर ही देय है। इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन, इंशोरेंस, रोड टैक्स और अन्य टैक्स उपभोक्ता को ही वहन करने होंगे। उदाहरण के लिए, अगर आपकी कार की एक्सशोरूम कीमत 4.80 लाख रूपए है, लेकिन आॅन रोड प्राइज 6 लाख रूपए है। ऐसे में बैंक आपको 4.80 लाख रूपए फाइनेंस करेगी। बाकी का बचा 1.20 लाख रूपए आपको देना होना, वह भी बिना किसी डाउन पेमेंट के।
Tags : Car Buying, Discount, 100 per finance, Best offers, Hindi News, Auto News