नई कार खरीदनी है, पहले देना होगा पार्किंग प्रुफ
Page 2 of 4 23-12-2016

अब आप कहेंगे कि ऐसा नियम जारी करने की जरूरत क्या पड़ी है। वजह हम बता देते हैं। दरअसल सड़कों पर दिन-ब-दिन बढ़ती गाड़ियों का दबाव कम करने के लिए मोदी सरकार ऐसा नियम लागू करने पर विचार कर रही है। अगर यह नियम लागू होता है तो घर के बाहर से कार चोरी जैसी घटनाओं पर भी रोक लग सकेगी।