Toyota ने लाॅन्च की नई Innova Crysta, कीमत 13.8 लाख रूपए
केबिन में वुड फिनिश डिजायन, 7-इंच का नेविगेशन सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, लैदर अपोहस्ट्री, फोल्डेबल सीट बैक टेबल, 8-वे पावर एडजस्ट सीट की सुविधा और पहले से ज्यादा आकर्षक डिजायन वाला स्टीयरिंग व्हील समेत कई अहम फीचर्स देखने को मिलेंगे। कार के सेकेंड रो सीट की जिसे पहले की तुलना में ज्यादा पैसेंजर फ्रंडली बनाया गया है। कार की सेकेंड रो में सिल्वर डैश का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कार में 20 बॉटल होल्डर दिए गए हैं। साथ ही सेकेंड और थर्ड रो में बैठे लोगों के लिए अलग से एसी वेंट लगाए गए हैं। या यूं कहें कि कंपनी ने अपनी आइकाॅनिक एमपीवी को पहले से ज्यादा प्रीमियम, लग्ज़री और स्टाइलिश बनाने की कामयाब कोशिश की है।