Toyota ने लाॅन्च की नई Innova Crysta, कीमत 13.8 लाख रूपए
Page 5 of 5 02-05-2016

आपको बात दें कि अब बाजार में केवल नई इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी की ओर से पुरानी इनोवा (Old Innova) का प्रोडक्शन बंद हो चुका है। वैसे तो इस सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा का रास्ता बिलकुल साफ है लेकिन जल्द ही टाटा अपनी हैक्सा एमपीवी (Tata Hexa) को किफायती दामों पर इस सेगमेंट में उतारेगी। ऐसे में इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) को थोड़ा नुकसान हो सकता है।