Categories:HOME > Car > Economy Car

पिछले महीने की टाॅप 10 सेलिंग कारें, एक रिपोर्ट

पिछले महीने की टाॅप 10 सेलिंग कारें, एक रिपोर्ट

नई एंट्री रेनो क्विड (Renault Kwid) और मारूति बलेनो (Maruti Baleno) को क्रमशः छठवां और सातवां स्थान मिला है। इस लिस्ट से हुंडई की ईयाॅन (Hyundai Eon) को रेनो (Renault) की एंट्री लेवल क्विड (Kwid) ने बाहर का रास्ता दिखाया है, वहीं बलेनो (Baleno) ने सेल्स में अपनी प्रतियोगी हुंडई एलीट आई-20 (Hyundai Elite i20) को मात दी है। मारूति सेलेरियो (Maruti Celerio) अपने 9वें स्थान पर बरकरार है लेकिन इसकी सेल्स में 61 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल हुआ है। आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स देने का इसे फायदा मिला है। गौर करने वाली बात यह है कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली काॅम्पैक्ट सेडान मारूति डिज़ायर (Maruti Dzire) और होंडा सिटी (Honda City) की सेल में भी पिछले साल अप्रैल-15 की तुलना में क्रमशः 20 और 29 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। सिटी (City) 10वें स्थान पर है।
यह भी पढेंः पहले महीने की बिक्री 3 हजार के पार, जानिए कौनसी है ये कार

रिपोर्टः ईटी

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab